कांगड़ा कार्निवाल : साइकिल राइड को किया गया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
कांगड़ा कार्निवाल : साइकिल राइड को किया गया रवाना


कांगड़ा कार्निवाल : साइकिल राइड को किया गया रवाना


धर्मशाला, 28 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवाल के पांचवें दिन रविवार की सुबह धर्मशाला में साइकिल राइड का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए साइकिल राइड को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस राइड में बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान में पूर्व मेयर देविंद्र जग्गी, उप महापौर तजेंद्र कौर, पार्षद अनुराग, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न, एमसी कमिश्नर इकबाल जफर तथा अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एसडीएम मोहित रत्न सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story