हिमुडा ने तैयार किये आधुनिक सुविधाओं से लैस 130 प्लाट : धर्माणी

WhatsApp Channel Join Now
हिमुडा ने तैयार किये आधुनिक सुविधाओं से लैस 130 प्लाट : धर्माणी


धर्मशाला, 06 दिसंबर (हि.स.)। नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि यह नवाचार का युग है और हिमुडा अपनी कार्य प्रणाली में नवाचार का समावेश कर रही है। उन्होंने कहा कि सतत विकास के लक्ष्य के साथ-साथ हिमाचल में सुनियोजित शहरीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शनिवार को ज्वालामुखी के भाट्टी में हिमुडा कालोनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि भाट्टी में हिमुडा कालोनी में आधुनिक सुविधाओं से लैस 130 प्लाट तैयार किए गए हैं।

राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल में हिमुडा लोगों को किफायती और बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रहा है। हिमाचल प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है इसके मद्देनजर हिमुडा को प्रदेश की पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं को पूरा करना चाहिए ताकि लोगों और निवेशकों का विश्वास हिमुडा पर और अधिक बढ़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को थीम बेसड कॉलोनियों के निर्माण की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए ताकि हिमुडा की परियोजनाएं लोगों और निवेशकों को आकर्षित कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरित पहल को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं की नवीन पहलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने पर भी विचार किया जाएगा। इससे प्रदेश में स्टार्ट-अप इको सिस्टम का भी विकास होगा। उन्होंने हिमुडा को स्टार्ट-अप और प्रशिक्षुता की दिशा में कार्य करने पर बल देते हुए स्टार्ट-अप फंड की संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए।

नगर एवं नियोजन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हरित और पर्यावरण अनुकूल भवनों के डिजाइन को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story