प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में किये ऐतिहासिक बदलाव : यादविंदर गोमा

प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में किये ऐतिहासिक बदलाव : यादविंदर गोमा
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में किये ऐतिहासिक बदलाव : यादविंदर गोमा


धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में ऐतिहासिक बदलाव किये हैं। यह उदगार कैबिनेट मंत्री, यादविंदर गोमा ने मंगलवार को श्रीनिवासन रामनाजुन छात्र डिजीटल योजना में 67 मेधावी छात्रों को टैब वितरण के उपरांत अपने सम्बोधन में व्यक्त किये। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लम्बागांव में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा खण्ड जयसिंहपुर में 39 दसवीं तथा 28 जमा दो के मेधावी छात्रों को टैब वितरित किये। इनमें 47 छात्रायें और 20 छात्र शामिल रहे।

यादविंदर गोमा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को शीर्ष पायदान पर लाने के लिये सरकार ने अभूतपूर्व निर्णय लिये तथा नयें बदलाव किये हैं। उन्होंने ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 10,540 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं और जिला कांगड़ा में भी दो हजार मेधावियों को टैब उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम में भी पढ़ पाएंगे विद्यार्थी

उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से प्रदेश के लगभग 70 प्रतिशत सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के उद्देश्य से हर श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 स्कूलों को राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर 5-5 स्कूलों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है।

झूँगा देवी में बनेगा डे-बोर्डिंग स्कूल, पांच करोड़ जारी

गोमा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि 18 विधानसभा क्षेत्रों में इन स्कूलों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये जारी किए गए और जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के झूँगा देवी में इस विद्यालय की स्थापना के लिये पांच करोड़ रुपये जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में भी 18 अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से लैस राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story