छतीसगढ़ में हैंड ग्रेनेड विस्फोट में कांगड़ा के बीएसएफ जवान की मौत
धर्मशाला, 6 नवंबर (हि.स.)। छतीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कांगड़ा जिले के एक बीएसएफ जवान की उसके पास रखे हैंड ग्रेनेड फट जाने से मौत हो गई। जवान की मौत की खबर से उसके गांव में शोक व्याप्त है। सोमवार शाम तक उसका शव यहां पहुंचने की उम्मीद है। अंतिम संस्कार मंगलवार को उसके पैतृक गांव में होगा।
बताया गया कि कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजा का तालाब के नेरना गांव निवासी बलबीर चन्द बीएसएफ की 70वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल था। बलवीर वर्तमान में छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी पर था। रविवार काे कटेकल्याण पुलिस थाने में तैनात बीएसएफ के तलाशी अभियान दल के साथ थाना परिसर से बाहर जा रहा था तभी उसके पास मौजूद पैकेट में हैंड ग्रेनेड अचानक से ब्लास्ट हो गया, जिससे बलबीर चन्द गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट में गंभीर रुप से घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बलवीर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित समूची पंचायत में शोक की लहर है। सोमवार शाम तक उसका शव यहां पहुंचेगा और मंगलवार को उसके पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बलबीर अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गया है। उसका एक बेटा संगरूर में बीटेक और दूसरा नीट की तैयारी कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।