बीएसएफ जवान पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
धर्मशाला, 7 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिले के उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत नेरना वासी बीएसएफ जवान बलवीर चंद का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ मोक्ष धाम सुखार में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बलबीर सिंह की छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक उनके पास रखे हैंड ग्रेनेड के फट जाने से मौत हो गई थी।
मंगलवार सुबह बीएसएफ जवान बलवीर चंद की पार्थिव देह कस्बा राजा का तालाब पहुंचा। जवान के पार्थिव देह का लाने वाली बीएसएफ की गाड़ी को घर से एक किलोमीटर पहले यहां पंचायत भवन नेरना के बाहर खड़ा कर दिया गया। मंगलवार सुबह लगभग दस बजे जवान बलवीर का पार्थिव देह उनके पैतृक घर पर पहुंचा। शव गांव पहुंचने पर पूरे गांव का माहौल एकदम गमगीन हो गया। बलवीर चंद अमर रहे, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गुंजायमान हो गया। देशभक्त पति बलवीर चंद के पार्थिव देह को देखकर पत्नी सुदेश कुमारी बेसुध नजर आईं। जिसे उनके दोनों बेटे संभाला। लगभग साढ़े दस बजे बलवीर चंद की अंतिम यात्रा शुरू हुई। मोक्षधाम सुखार में 24 बटालियन के एएसआई अश्वनी कुमार की अगुवाई में टीम ने जवान बलवीर चंद की पार्थिव देह को सलामी दी। बलवीर चंद के बड़े बेटे विशाल सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
इससे पहले स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्प गुच्छ अर्पित किए। इस दौरान एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, एसएचओ नूरपुर सुरेंद्र धीमान, चौकी प्रभारी रैहन कुलदीप ठाकुर, 51 बटालियन जम्मू के एसआई जोगिंदर लाल, इंस्पेक्टर सुशील कुमार पांडे, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर आईजी रमेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट रमेश मण्डियाल सहित अन्य मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ में तैनात बलबीर सिंह की छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक उनके पास ही रखे हैंड ग्रेनेड के अचानक फट जाने से मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।