देहरा पंहुचने पर श्रीकांत शर्मा का बिंदल ने किया स्वागत
धर्मशाला, 05 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी श्रीकांत शर्मा का देहरा पंहुचने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने स्वागत किया। इव दौरान डॉ बिंदल ने उन्हें मां श्री चिंतपूर्णी जी की तस्वीर भेंट की। उन्होंने प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति पर श्रीकांत शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश भाजपा में एक नए जोश का सृजन होगा।
उन्होंने प्रदेश प्रभारी को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से प्रदेश में भाजपा और भी मजबूत होगी तथा तीनों उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।