केंद्र की मोदी सरकार में हिमाचल में रेलवे को मिली नई रफ्तार : संजय शर्मा

केंद्र की मोदी सरकार में हिमाचल में रेलवे को मिली नई रफ्तार : संजय शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र की मोदी सरकार में हिमाचल में रेलवे को मिली नई रफ्तार : संजय शर्मा


धर्मशाला, 27 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जहां देश में रेलवे विस्तार और आधुनिकीकरण को नई रफ्तार मिली है वहीं हिमाचल प्रदेश भी इसमें अछूता नहीं है। मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को रेलवे विस्तार के लिए दिल खोल कर मदद की है। इसी कड़ी में कांगड़ा किला के बैजनाथ-पपरोला के रेलवे स्टेशन का भी पिछले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुर्नविकास के लिए शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी।

भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जहां पूरे भारत में एक साथ 554 स्टेशनों के पुर्नविकास और 1585 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, वहां हिमाचल प्रदेश के पपरोला रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त हिमाचल के इंदौरा क्षेत्र से होकर जम्मू जालंधर दिल्ली रेल मार्ग पर मोहटली में बने अंडरपास का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। यह भी वहां की जनता के लिए एक लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है और हिमाचल की जनता इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से हिमाचल प्रदेश में रेलवे के विस्तार में एक नई गति पकड़ी है और इस समय प्रदेश में रेलवे की 13168 करोड रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। साल 2024-25 के रेलवे बजट में हिमाचल प्रदेश को रेल परियोजनाओं के लिए रिकॉर्ड 2681 करोड़ रूपया आवंटित किया है जो अपने आप में हिमाचल के प्रति केंद्र सरकार का लगाव दर्शाता है। यही नहीं हिमाचल को पर्यटन के क्षेत्र में गति देने के लिए शिमला कालका ट्रैक पर विस्तादोम ट्रेन का संचालन भी केंद्र सरकार ने हिमाचल मैं किया है जिससे हिमाचल आने वाले पर्यटक इसके सौंदर्य का नजारा देखते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि देश की महत्वाकांक्षी रेलवे परियोजना वंदे भारत को हिमाचल प्रदेश के अंब -अंदोरा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रूट की देन भी प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल प्रदेश को एक बड़ा तोहफा है। लंबे समय से चली आ रही मांग वैष्णो देवी कटरा से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के पठानकोट रेलवे स्टेशन पर ठहराव की थी और उस मांग को भी राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी के अनुरोध पर रेल मंत्री ने मान लिया है और अब बंदे भारत पठानकोट रेलवे स्टेशन पर भी रुका करेगी। इससे भी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को नई गति मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी इन सभी रेल परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी व रेलवे मंत्री का आभार व्यक्त करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story