नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे घर हिमाचल को दिए कई तोहफे : राकेश शर्मा
धर्मशाला, 29 नवंबर (हि.स.) । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले नौ साल में हिमाचल को जो सौगातें दी हैं, वह इससे पहले कभी नहीं मिली। बुधवार को जारी एक प्रेस बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं, उसी अनुरूप पीएम ने हिमाचल को कई तोहफे भी दिए हैं।
राकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल को एम्स जैसा संस्थान दिया, जो कि बिलासपुर में स्थापित किया गया है। छोटे से पहाड़ी राज्य में पांच मेडिकल कालेज खोलना अपने आप में बड़ी बात है। सड़कों पर बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए फोरलेन की जरूरत महसूस की जा रही है, उस दिशा में भी केंद्र सरकार ने मंडी-कीरतपुर फोरलेन दिया, जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा पठानकोट-मंडी और मटौर-शिमला फोरलेन का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इन फोरलेन के बनने से यातायात सुगम होगा और स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भानूपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के लिए 800 करोड़ का प्रावधान किया है।
महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण जैसी महत्वपूर्ण पहल केंद्र की मोदी सरकार की ओर से की गई है। इससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार ने कदम बढ़ाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।