प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा इस्तेमाल किए गए अपशब्दों की भाजपा ने की कड़ी निंदा
धर्मशाला, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी द्वारा धर्मशाला में देश के प्रधानमंत्री के लिए की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह के अपशब्द कांग्रेस पार्टी के संस्कारों और उनके डीएनए को दिखलाता है।
शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और किसी भी उच्च पद पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए किन्हीं भी निम्न शब्दों तक जा सकती है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जनरल डायर से करना कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है कि वह सत्ता के लिए किस तरह से बौखलाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के नरसंहार को याद करना चाहिए कि किस तरह से उन्होंने बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतरवाया है और आज भी उनके परिवार इंसाफ के लिए तरस रहे हैं। उस दौरान सिख समुदाय के साथ हुए अत्याचारों से कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अंग्रेज जनरल डायर को भी पीछे छोड़ दिया था।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी को गाली दी है वह और मजबूत होकर देश के नेतृत्व के लिए आगे आए है। उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और कांग्रेस को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है। मोदी को गाली देने में गांधी परिवार सबसे आगे रहा है और इनमें सोनिया राहुल और प्रियंका कोई भी पीछे नहीं रहा। इसी तरह कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को कई अलग अलग मौकों पर अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री को दी गई गालियों में जाएं तो इसकी सूची बहुत लंबी है। कांग्रेस के नेताओं की ऐसी टिप्पणियों से ही कांग्रेस पार्टी का अंत देश में हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।