पत्नी को चुनाव जितवाने के लिए बना रहे हैं दहशत का माहौल : संजय शर्मा
धर्मशाला, 30 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी पत्नी को चुनाव जितवाने के लिए देहरा विधानसभा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहे हैं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके जीत हासिल करना चाहते हैं।
उन्होने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल का पहरा बिठा दिया है और आने जाने वाले सभी लोगों की गाड़ियों को चेक किया जा रहा है जिससे प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की पर्यटकों के वाहनों को भी बक्शा नहीं जा रहा जिससे इस जिला में आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और पर्यटक कांगड़ा जिला में आने से तौबा कर रहे हैं जिससे कि पर्यटन व्यवसायियों को भी नुकसान हो रहा है।
रविवार को जारी एक प्रेस बयान में संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया जा रहा है। चुने हुए प्रतिनिधियों को विभाग के अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। पूरा क्षेत्र इस समय दहशत के वातावरण से गुजर रहा है। इससे स्पष्ट होता है की मुख्यमंत्री पत्नी की जीत के लिए कितने आतुर हैं और जीत दिलाने के लिए ओच्छै हथकंडे अपना रहे हैं। यदि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र का विकास किया होता और 15 महीनों में लोगों के दर्द को समझा होता तो इस तरह के हथकंडे उनको नहीं अपनाने पड़ते।
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए कोई स्वस्थ परंपरा नहीं है। ऐसी हरकतें यहां के मतदाताओं के दिलों पर लिखी जा रही हैं और आने वाली 10 जुलाई को देहरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इसका जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने देहरा के ऊपर लगा दाग '' देहरा कोई नहीं तेरा '' को मिटाया है और खुद को जनता के भीतर प्रमाणित किया है कि वही देहरा की क्षेत्र के हितेषी हैं और विकास करवा सकते हैं क्योंकि जितना विकास उन्होंने 2017 की जयराम ठाकुर के नेतृत्व भाजपा की सरकार में करवाया वह यहां की जनता ने देखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।