लोकसभा चुनाव सामने देख आई सरकार को गांवों की याद : भाजपा

लोकसभा चुनाव सामने देख आई सरकार को गांवों की याद : भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव सामने देख आई सरकार को गांवों की याद : भाजपा


धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों को सामने देख प्रदेश सरकार गांवों में जाने की बात कह रही है, जबकि गारंटियां पूरी करने में सरकार विफल रही है।

मंगलवार को जारी प्रेस बयान में राकेश शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय जनमंच का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें मंत्री विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर दर्जनों पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौका पर निवारण कर रहे थे, जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया। अब वही सरकार अपने मंत्रियों और विधायकों के गांवों में लोगों के घर-द्वार जाने की बात कह रही है।

राकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बीत चुका है, लेकिन प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला स्थित मिनी सचिवालय में आज तक एक भी मंत्री ने बैठकर जनता की समस्याएं सुनने की जहमत नहीं उठाई है और अब सरकार गांवों का रुख करने की की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शीतकालीन प्रवास से भी निचले हिमाचल की जनता को जनसमस्याओं के समाधान की उम्मीद रहती है, लेकिन शीतकालीन प्रवास भी सरकार नहीं कर पाई है।

राकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा के जनमंच की तर्ज पर अब सरकार गांव के द्वार अभियान शुरू करने जा रही है, जबकि भाजपा के जनमंच का यही कांग्रेस नेता पूर्व में उपहास उड़ाते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story