प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक संकट के लिए मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार : संजय शर्मा
धर्मशाला, 02 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अंदर मौजूदा राजनीतिक संकट के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी विधायकों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी उनकी थी परंतु उन्होनें अपनी पुरानी राजनीतिक कुंठा को मन में पाले रखा और अपने विरोधियों के प्रति चली आ रही दुर्भावना को नहीं निकाला और उन्हें ठिकाने लगाने के षड्यंत्र रचते रहे।
उन्होंने कहा कि, क्योंकि पार्टी का अध्यक्ष रहते सुखविंदर सिंह सुक्खू को वीरभद्र सिंह खेमे ने कभी उनको अध्यक्ष स्वीकार नहीं किया और इसी खुन्नस के चलते मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें लगातार दरकिनार करते रहे जबकि प्रदेश के मुखिया के नाते उनको साथ लेकर चलना उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया और विधायकों की नाराजगी को लगातार बढ़ने दिया जिसका परिणाम सबके सामने है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्रीय राजनीतिक संतुलन बनाने में भी मुख्यमंत्री नाकामयाब रहे और उन क्षेत्रों के कद्दावर नेताओं को ठिकाने लगाने के षड्यंत्र में लग रहे। इसलिए भाजपा को कोसने की बजाय मुख्यमंत्री को स्वयं का आत्म निरीक्षण करना चाहिए कि चूक कहां पर हुई । उन्होंने कहा कि चुने हुए विधायकों को काले नाग और जहरीले नाग की संज्ञा देना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री सत्ता छीन जाने के भय से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अब उनका अपनी वाणी और स्वयं पर भी नियंत्रण नहीं है। इन्हीं की पार्टी के विधायक लगातार अपनी अनदेखी की शिकायत उनकी पार्टी की हाई कमान से भी करते रहे लेकिन उनकी शिकायतों को उन्होंने भी अनसुना कर दिया यहां तक की कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा लगातार सरकार और संगठन में तालमेल न होने की बात को उठाती रही हैं और मीडिया में भी लगातार इसकी चर्चा करती रही हैं।
सरकार के मंत्री अपने विभागों में स्वतंत्रता के साथ कार्य नहीं कर पा रहे थे उनके विभागों में मुख्यमंत्री कार्यालय का अनुचित हस्तक्षेप रहता है जिसकी वजह से मंत्री स्वयं को असहाय महसूस करते हैं। यही सब कारण हैं जो विधायकों को अपनी पार्टी लाइन से हटकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार को समर्थन देना पड़ा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी को सरकार के भीतर के गतिरोध को लेकर कुछ लेना देना नहीं है। लेकिन राजनीतिक दल होने के नाते हर राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखना पार्टी का कर्तव्य है और प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाना भी विपक्ष के नाते जिम्मेदारी बनती है और उसे जिम्मेदारी को पार्टी सजगता के साथ निभाएगी ।
संजय शर्मा ने कहा कि बागी विधायकों के घरों पर और उनके समर्थकों पर हिंसक प्रदर्शनों के साथ सरकार खुद प्रदेश की कानून और व्यवस्था को खराब कर रही है। मुख्यमंत्री के समर्थक बाकी विधायकों के साथियों के ऊपर हिंसक हमले कर रहे हैं और उन्हें सरकार पूरा संरक्षण प्रदान कर रही है। हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में ऐसी घटनाएं प्रदेश की छवि को खराब कर रही हैं।
मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए और ऐसी घटनाओं को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए निर्देश देने चाहिए ताकि प्रदेश की कानून और व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।