कांग्रेस सरकार के शासन में सबसे बुरे दौर से गुजर रहे कर्मचारी : संजय शर्मा
धर्मशाला, 10 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि 14 महीने के शासन के अंदर प्रदेश के कर्मचारी आज तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बनी सरकार ने कर्मचारियों के जीवन को अव्यवस्थित करके रख दिया है। न तो कर्मचारी को उनका लंबित डीए मिल रहा है और न ही उनका एरियर का भुगतान सरकार कर रही है। आए दिन कर्मचारियों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक लाख नौकरियां पहली कैबिनेट में देने का वायदा कांग्रेस पार्टी ने किया था परंतु चयन आयोग की परीक्षा परिणाम को भी सरकार घोषित नहीं कर रही है। परिणाम घोषित करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी सरकार ठेंगा दिखा रही है। एसएमसी कर्मचारियों को आए दिन हड़ताल अपनी मांगों को लेकर करनी पड़ रही है। लेकिन सरकार उनकी वेतन वृद्धि की मांगों को दरकिनार कर रही है। उनकी हड़ताल का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों के ऊपर सरकार की तरफ से कोई सहायता होती नहीं दिख रही और उन कर्मचारियों को भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग में तीन सौ से अधिक स्कूल कैडर प्रधानाचार्य के पद खाली रहे हैं लेकिन सरकार का ध्यान उसे तरफ नहीं है जबकि सरकार दावा करती है कि वह शिक्षा की गुणवत्ता की तरफ गंभीर है। जबकि सच्चाई यह है कि सबसे ज्यादा खराब हालत शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।