केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस को लेकर कांग्रेस सरकार कर रही आनाकानी : त्रिलोक कपूर

केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस को लेकर कांग्रेस सरकार कर रही आनाकानी : त्रिलोक कपूर
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस को लेकर कांग्रेस सरकार कर रही आनाकानी : त्रिलोक कपूर


धर्मशाला,11 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला के जदरांगल में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस को लेकर प्रदेश सरकार 30 करोड़ जमा करवाने में आनाकानी कर रही है। यह आरोप प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने वीरवार को धर्मशाला में लगाए।

उन्होंंने कहा कि केंद्र की ओर से सीयू के लिए 500 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है, जो देहरा और जदरांगल में खर्च होना है, लेकिन हैरानी तो इस बात की है कि प्रदेश सरकार 30 करोड़ की राशि जमा करवाने में आनाकानी कर रही है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार धर्मशाला में सेट्रल यूनिसर्विटी बनाना ही नहीं चाहती।

उन्होंने कहा कि छात्रों से हो रहे खिलवाड़ को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी अगर प्रदेश सरकार ने 30 करोड़ जमा नहीं करवाए तो भाजपा जनता को साथ सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर लोगों को भ्रमजाल में फांस कर सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन जब गारंटियां पूरी करने की बात आई तो जनता को टरकाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनों को एक साल से 1500 रुपए का इंतजार है।

इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। ज्ञापन में सीयू के जदरांगल कैंपस के लिए जल्द सरकार के हिस्से के रूप में 30 करोड़ जमा करने की मांग की गई है। ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने सरकार को चेताया है कि अगर जल्द इस पर कोई कार्रवाई नही की गई तो भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध जताएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story