सनातन व देश के बड़े समूह को मिटाने की बात कर रही कांग्रेस : डॉ बिंदल
धर्मशाला, 10 मई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अब पीओके भी लेकर रहेंगे, क्योंकि ये भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में यही बात कही थी। उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी बेईमान सरकार अब राज्य में नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में फोरलेन के कार्य धड़ाधड़ चल रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिंदल शुक्रवार को धर्मशाला में लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काल में 99 प्रतिशत मोबाईल बाहर से आते थे, अब भारत में सबसे अधिक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत में मेक इन इंडिया की नींव रखकर स्पेस में जाने के उपकरण भी बन रहे हैं। डॉ बिंदल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि इसमें सनातन व देश के बड़े समूह को मिटाने की बात कही गई है। साथ ही कांग्रेस ने पत्र में कहा है कि ओबीसी का आरक्षण छह प्रतिशत काटकर मुस्लिम समुदाय को दिया जाएगा। अब हिमाचल में पूछने पर जबाब नहीं मिल रहा है, ऐसे में तुष्टिकरण करने वाली सरकार को गिराने का मौका आ गया है। उन्होंने कहा कि नेहरू ने मंदिर में ताला लगाया, राजीव गांधी ने टेंट में रखा लेकिन अब पीएम मोदी ने उनके लिए मंदिर का निर्माण करवाया है। डॉ बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने राम के आस्तित्व पर बड़े सवाल उठाए थे, अब उन्हें राम ने छोड़ दिया है।
राजीव बिंदल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि हिमाचल की जनता खासकर महिलाओं के साथ बेईमानी किसने की। 2022 के चुनावों में फार्म भरवाए थे, वो किस कबाड़ी को दिए। अब 2024 के चुनावों का ठेका किसे देंगे। डॉ बिंदल ने कहा कि एक भी नौकरी कांग्रेस नहीं दे पाई, जो भाजपा ने व्यवस्था की थी, वो भी खत्म कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।