केंद्रीय विश्वविद्यालय मामले में भाजपा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

केंद्रीय विश्वविद्यालय मामले में भाजपा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय विश्वविद्यालय मामले में भाजपा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


केंद्रीय विश्वविद्यालय मामले में भाजपा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


धर्मशाला, 27 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के नॉर्थ कैंपस के निर्माण में हो रही देरी के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने धर्मशाला में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित जिला भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पुलिस मैदान से लेकर कचहरी चौक तक प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में भाजपा नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।

ज्ञापन में राज्यपाल को इस बात से अवगत करवाया कि वन व पर्यावरण संरक्षण शुल्क हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अदा न करने के चलते धर्मशाला के जदरांगल स्थित कैंपस के निर्माण कार्य शुरु नही हो पा रहा है। इसके लिए सरकार को 30 करोड जमा करवाने परंतु सरकार जान बूझ कर इसे जमा नही करवा रही है। उन्होंने राज्यपाल से जल्द हस्तक्षेप कर कैंपस के निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र /उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story