राजीव बिंदल ने शांता कुमार के भाई के निधन पर जताई संवेदनायें
धर्मशाला, 17 सितंबर (हि.स.)।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से मुलाकात की। इस दौरान राजीव बिंदल ने शांता कुमार के बड़े भाई के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाए व्यक्त की। गौरतलब है कि शांता कुमार के बड़े भाई का हाल ही में निधन हुआ है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह से विधायक विपिन परमार सहित भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।