धर्मशाला में 26 अप्रैल को होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन, भाजपा ने बनाई रणनीति

धर्मशाला में 26 अप्रैल को होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन, भाजपा ने बनाई रणनीति
WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला में 26 अप्रैल को होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन, भाजपा ने बनाई रणनीति


धर्मशाला में 26 अप्रैल को होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन, भाजपा ने बनाई रणनीति






धर्मशाला, 18 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के धर्मशाला मंडल की बैठक पार्टी कार्यालय गगल में वीरवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला मंडल प्रभारी एवं भाजपा प्रांत उपाध्यक्ष पवन काजल ने की। इस मौके पर भाजपा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रांत सचिव विशाल चौहान व धर्मशाला मंडल के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में भाजपा के ग्राम केंद्र प्रमुख, ग्राम केंद्र प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान धर्मशाला में 26 अप्रैल को पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर रणनीति बनाई गई।

धर्मशाला मंडल प्रभारी एवं भाजपा प्रांत उपाध्यक्ष पवन काजल ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जिसमें लोकसभा चुनावों सहित उप-चुनाव को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार की योजनाओं-नीतियों व कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को ज़मीनी स्तर पर कार्य करने के लिए टिप्स दिए जांएगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story