प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी 24 कैरट सोने वाली गारंटी : सौदान सिंह
धर्मशाला, 04 मई (हि.स.)। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी 24 कैरट सोने वाली गारंटी है। देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उन्होंने यह बात शनिवार को शाहपुर भाजपा मंडल की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए गारंटी दी है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाया गया है। मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को कवर करने और उन्हें मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करेंगे। सरकारी सेवाएं दरवाजे पर पहुंचाना का काम भाजपा करेगी। हम डाक और डिजिटल नेटवर्क की व्यापक पहुंच और विश्वसनीयता का लाभ उठाकर वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ और अन्य आवश्यक सरकारी सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेंगे।
सौदान सिंह ने कहा कि किसान सम्मान के लिए मोदी की गारंटी, पीएम किसान को मजबूत बनाना। भाजपा सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। सरकार अपने किसानों के लिए निरंतर वित्तीय सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम फसल बीमा योजना को मजबूत बनाना हमारा संकल्प है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, संगठनात्मक जिला कांगड़ा भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला महामंत्री राकेश चौहान, मंडल अध्यक्ष शाहपुर रवि दत्त आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।