केंद्रीय बजट में पिछले एक दशक में तीन गुना वृद्धि : मीनाक्षी लेखी
धर्मशाला, 5 अगस्त (हि.स.)। देश के बजट में पिछले एक दशक में तीन गुणा वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार एक रणनीति के तहत अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है। यह बात पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश का बजट 16 लाख करोड़ का था, जबकि वर्ष 2024 में यह बजट 48 लाख करोड़ हो गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार की ओर से राज्यों को अधिक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में जो फाउंडेशन रखी थी, उसके तहत लगातार देश बेहतरी की ओर बढ़ रहा है। देश में लघु उद्योगों पर जोर दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने पिछले एक दशक के कार्यकाल में गरीब, किसान, महिलाओं व युवाओं पर काम किया है। युवाओं के पास डिग्री तो होती है, लेकिन कौशल नहीं होता, जिससे युवा रोजगार से वंचित रह जाते है, जिसके चलते केंद्र सरकार नए कौशल विकास पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय कृषि क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया जाता था, जबकि मोदी राज में कृषि क्षेत्र के लिए एक लाख 33 हजार करोड़ का बजट रखा गया है। इसी के तहत विभिन्न 32 फसलों की 109 किस्मों को बचाव हेतू विशेष प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल टनल का राज्य बन गया है। प्रदेश में बन रहे फोरलेन में टनल निर्मित की जा रही हैं। हिमाचल में फोरलेन निर्माण से कनेक्टिविटी और बेहतर होने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।