हिमाचल की तर्ज पर अब कांग्रेस की हरियाणा में झूठी गांरटियां : विश्व चक्षु
धर्मशाला, 19 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपने झूठे आचरण का परिचय हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी मेनिफेस्टो में दे दिया है। हरियाणा में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में सात झूठे वादे कर दिए और चुनावी मेनिफेस्टो को हरियाणा व पूरे देश की प्रबुद्ध नागरिकों के समक्ष मीडिया के माध्यम से जारी कर दिया। जबकि पहले से ही हिमाचल में झूठी गांरटियों का बोरिया-विस्तर पैक हो चुका है, और अब सरकार हर दिन आर्थिक हालातों का रोना रोती रहती है।
वीरवार को जारी प्रेस बयान में विश्व चक्षु ने कहा कि हरियाणा में किए सात झूठे वादों में पहला झूठ कि हर महीने महिलाओं को दो हजार रुपए देने का झूठा वादा किया है। जबकि हिमाचल में अब वापिस लिए जाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में एक लाख की तर्ज पर ही दो लाख पक्की भर्तियां, जबकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद सभी परीक्षाएं लटका दी गई है, एक लाख तो दूर कार्य करने वाले लोगों को निकाल दिया गया है, अब युवा सड़कों में उतरकर धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की वहां भी बात की गई, जबकि कांग्रेस ने हिमाचल की 125 भाजपा के समय की फ्री भी छीन ली है। एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भोली-भाली जनता को कांग्रेस ने झूठे चुनावी घोषणा पत्र में लिखे झूठे वादों से छला और आज प्रदेश का हर वर्ग चाहे युवा हों, महिलाएं हों, कर्मचारी-अधिकारी हों हर ओर त्राहि त्राहि है। प्रदेश की जनता ये चाहती है कि हरियाणा की जनता चुनावों में अपने मत का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करें व हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जो हाल प्रदेश का कर दिया है उससे बचें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।