बलिदानी पवन कुमार को विपिन परमार ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
बलिदानी पवन कुमार को विपिन परमार ने दी श्रद्धांजलि


बलिदानी पवन कुमार को विपिन परमार ने दी श्रद्धांजलि


धर्मशाला, 11 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार को उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

परमार ने शहीद के पैतृक गांव शाहपुर में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अदम्य साहस, वीरता और मातृभूमि के प्रति बलिदान को शत-शत नमन किया।

विधायक परमार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शहीद की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर परमार ने शहीद के परिजनों को सांत्वना भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story