एसपी के आरोपों के बाद सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन कटघरे में : त्रिलोक कपूर

WhatsApp Channel Join Now
एसपी के आरोपों के बाद सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन कटघरे में : त्रिलोक कपूर


धर्मशाला, 25 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एसपी शिमला के आरोपों के बाद सरकार के व्यवस्था परिवर्तन और विमल नेगी की मौत की जांच की कलई खुलकर सामने आ गई है।

रविवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि विमल नेगी मौत की जांच को लेकर एसपी द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के ख़िलाफ़ जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं, उससे सरकार खुद कटघरे मे खड़ी हो गई है। भाजपा लगातार विमल नेगी की मौत की जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग करती आ रही थी, जबकि इस मामले में सुक्खू सरकार की नियत में खोट नज़र आ रहा था।

उन्होंने कहा हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को देने के बाद हिमाचल पुलिस महकमें में जो उथल-पुथल का दौर शुरु हुआ है, इससे साफ है कि विमल नेगी की मौत की जांच में भारी अनिमयताएं बरती गई है। उन्होंने कहा कि सच्चाई को ज्यादा दिनों तक छुपाया नहीं जा सकता, वे सामने आ ही जाती है।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की पहले ही देश भर में जगहंसाई होती रही तथा अब सरकार का पुलिस विभाग भी इसी दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि एसपी का यह आरोप कि उन्होंने एक संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच की, लेकिन डीजीपी द्वारा इस संबंध में जो हलफनामा दायर किया गया, वह गैर-जिम्मेदाराना तथा अदालत को गुमराह करने वाला था। इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एसपी के आरोपों के बाद सरकार मुहं क्यों छुपा रही है? ऐसे कई सवाल है जिनका सच जनता के सामने आने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story