बजट में मुख्यमंत्री के हवाई फायर से कांग्रेस की गारंटीयों की निकली हवा : नेहरिया

बजट में मुख्यमंत्री के हवाई फायर से कांग्रेस की गारंटीयों की निकली हवा : नेहरिया
WhatsApp Channel Join Now
बजट में मुख्यमंत्री के हवाई फायर से कांग्रेस की गारंटीयों की निकली हवा : नेहरिया


धर्मशाला,17 फरवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के 2024-25 के वार्षिक बजट में मुख्यमंत्री के हवाई फायरों से कांग्रेस की गारंटीयों की हवा निकल गई है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दूसरे बजट में भी चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों का कोई न जिक्र दिख रहा है न ही कोई फ़िक्र दिख रहा। न तो बजट में महिलाओं के 1500 रूपये देने के किये वायदे का जिक्र है न ही बेरोजगारों के लिए रोजगार का कोई फ़िक्र है।

शनिवार को जारी प्रेस बयान में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नाम बदलकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। स्टार्टअप योजना केंद्र की मोदी सरकार की योजना है, यह बच्चा-बच्चा जनता है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसे राजीव गाँधी स्टार्टअप का नाम देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बजट में रोजगार की कोई पुख्ता बात न होना दुर्भाग्य की बात है। क्यूंकि पिछले एक साल से प्रदेश सरकार ने एक भी नई भर्ती नहीं निकाली, ऐसे में बेरोजगारों को आस थी कि बजट में नौकरियों का प्रावधान सरकार करेगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को मूर्ख बनाना छोड़े और धरातल पर जनता के हित के काम करे। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों को प्रदेश की जनता समझ गई है। ऐसे में आगामी लोक सभा चुनाव में जनता कांग्रेस को आइना दिखाकर, चारों सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story