तीन राज्यों में मिली जीत पर धर्मशाला में भाजपा ने मनाया जश्न
धर्मशाला, 04 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत की खुशी में सोमवार को धर्मशाला भाजपा ने भी जश्न मनाया। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला के कचहरी अड्डा में पार्टी की जीत की खुशी में लड्डू बांटे तथा एक दूसरे को बधाई दी।
वहीं इस मौके पर प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को मिले बड़े बहुमत ने यह जता दिया है कि देश की जनता को मोदी सरकार की नीतियों पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पूर्व भाजपा को मिली इस जीत से तय है कि 2024 में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर देश की बागडोर संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।