पौंग बांध विस्थापितों के मुद्दे को सुलझाना रहेगी प्राथमिकता : डा. राजीव भारद्वाज
धर्मशाला, 30 मई (हि.स.)। कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि अगर वह सांसद बनते हैं तो पौंग बांध विस्थापितों के मुद्दे को राजस्थान सरकार सहित संसद में भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौंग बांध बनने के कारण करीब पांच दशक पूर्व जो लोग विस्थापन का दर्द झेल चुके हैं उनमें वह खुद भी शामिल हैं। विस्थापन का दर्द क्या होता है, वह भलिभांति जानते हैं।
डा. भारद्वाज ने कहा कि उनकी जन्मभूमि पौंग बांध के पानी के नीचे है। हमारे बुर्जुग चले गए लेकिन उनके विस्थापन का दर्द आज भी वैसा ही है। ऐसे में इस मुद्दे का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में सबसे उपर है। भाजपा उम्मीदवार डा. राजीव भारद्वाज ने यह बात ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को दिए साक्षात्कार में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थन में भाजपा की सरकार है और वह इस मुद्दे को राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ उठाऐंगे ताकि इसका कोई समाधान निकाला जा सके।
डा. भारद्वाज ने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को ब्राॅडगेज करने के लिए भी उनका पूरा प्रयास रहेगा। वहीं नैरोगेज रेल लाइन में चलने वाली टाॅय ट्रेन का रखरखाव कर इसे भी मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस रेलवे लाइन में दिन में सिर्फ दो ही ट्रेन दिन में चल पा रही हैं। ऐसे में दोबारा से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और जल्द चक्की पुल का निर्माण करवाकर पठानकोट से जोगिंद्रनगर के लिए रेल सेवा को बहाल करवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। चम्बा जिला के डल्हौजी पर्यटन स्थल तक रेल लाइन पंहुचे इसका भी पूरा प्रयास किया जाएगा।
पर्यटन की दृष्टि से अहम कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में इस क्षेत्र में भी काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। यही नही रोजगार बढ़ाने के लिए उद्योग लगाने पर भी जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक बात कांगड़ा घाटी की करें तो यहां कुदरत ने बहुत कुछ हमें दिया है, बस जरूरत है इसे सजाने संवारने की। धौलाधार रेंज की स्नो लाइन दुनिया भर में सबसे नजदीक दिखने वाली रेंज है। इसको लेकर काम करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां का रूख कार सकें।
आंकाक्षी जिला चम्बा की बात करें तो केंद्र सरकार की ओर से इस जिले के लिए सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। केंद्र की तरफ से इन तीनों क्षेत्रों में बजट की कोई कमी नही है लेकिन बजट को लाने के लिए प्रदेश सरकार को भी गंभीरता से काम करना होगा। इन परियोजनाओं के लिए सरकार को जल्द डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजनी चाहिए। हालांकि सुक्खू सरकार ऐसा कर नही पा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर वह सांसद बनते हैं तो चंबा जिला में इन तरनों क्षेत्रों में काम किया जाएगा ताकि वहां की जनता का जीवन सुगम बन सके। इसके साथ ही जिले में आधारभूत ढांचा विकसित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनका अगला जीवन संसदीय क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से पैसा कैसे लाना है, यह वह जानते हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो अगले पांच वर्षों में वह भेल सबकुछ नही कर पाएं लेकिन बुहत कुछ जरूर करने वाला हूं।
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कद्दावर और बड़ा नेता जनता जनार्दन बनाती है। कांग्रेस उम्मीदवार को भले ही उनकी पार्टी के नेता बड़ा नेता मानते हों लेकिन कद्दावर और बड़ा नेता जनता जनार्दन ही बनाती है और वह चार जून को पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं एक जमीनी नेता हूं, संगठन के लिए पिछले करीब 38 वर्षों से काम कर रहा हूं। पार्टी ने मुझे टिकट दिया और इस लायक समझा उसके लिए पार्टी हाइकमान का आभारी हूं। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनकी जीत भी काफी अहम रहेगी। मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में जिसतरह से भारत की पैठ पूरे विश्व में बनी है उससे हमारा देश कहां से कहां पंहुच गया है।
वहीं उन्होंने आखिर में कहा कि हिमाचल की बात करें तो बेरोजगारी और पर्यावरण ऐसे मुद्दे हैं जिन पर किसी तरह की राजनीति नही होनी चाहिए। इन मुद्दों पर सभी को पार्टी लाइन से हटकर एक साथ बैठकर विचार विर्मश करके इनका हल खोजना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को अपना हित दरकिनार कर राज्य और देशहित को स्र्वोपरि रखना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।