पांच चरणों में भाजपा पहुंच चुकी है बहुमत के पार : राजीव भारद्वाज

पांच चरणों में भाजपा पहुंच चुकी है बहुमत के पार : राजीव भारद्वाज
WhatsApp Channel Join Now
पांच चरणों में भाजपा पहुंच चुकी है बहुमत के पार : राजीव भारद्वाज






धर्मशाला, 24 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज शुक्रवार को अपने चुनावी जनसंर्पक अभियान के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पांच चरणों में भाजपा बहुमत के आंकड़े को पर कर चुकी है। वहीं चार जून को 400 के पार का लक्ष्य भी भाजपा निश्चित ही प्राप्त करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की आज हुई दो रैलियों ने प्रदेश के चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में कर दिया है और मैं देख सकता हूं कि हिमाचल इस बार सभी चारों सीटें जीतकर हैट्रिक बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता निश्चित ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का सहयोग करने वाली है।

डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश सरकार का खजाना खाली करने में लगे है मुख्यमंत्री व इनकी निकम्मी सरकार हर मोर्चे में फेल हो चुके हैं। आज प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा चुकी है व गरीबों को मिलने वाली आयुष्मान भारत व हिमकेयर योजनाओं का बकाया व एंबुलेंस सुविधाओं का बकाया देने में भी सुक्खू सरकार असर्मथ है जिस कारण प्रदेश गरीब तबका दर-दर की ठोकरे खाने में मजबूर हैं।

भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि 55 लाख रूपये मिलने की जो बात मुख्यमंत्री कह रहे वह मनगंढत, तथ्यहीन और काल्पनिक हैं। हिमाचल प्रदेश के झूठे मुख्यमंत्री अपनी हर जनसभा में झूठ परोसने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने इंडी गठबंधन पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख रहा है, जिसका परिणाम है कि बंगाल घुसपैठियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। इस कारण राज्य की जनसांख्यिकी में बदलाव आ रहा है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने घुसपैठियों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है और इसी वजह से ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान समर्थक हैं और उन्होंने अतीत में संविधान का उल्लंघन किया है।

राजीव भारद्वाज ने धर्मशाला में कल शनिवार को होने वाली केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए कांगड़ा लोकसभा की जनता से अपील भी की। मोदी सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की वर्तमान नीति आक्रामक है और देश अब घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है। उ

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story