घमंडिया गठबंधन का आम जनता से कोई लेना-देना नहीं : राजीव भारद्वाज
धर्मशाला, 19 मई (हि.स.)। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने रविवार को कांगड़ा में अपने चुनावी जनसंवाद के दौरान कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा। 400 सीटों के साथ नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने हर एक दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। आज भारत कई क्षेत्रों में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जहां गरीब परिवारों का विश्वास जीता हैं वहीं महिला सशक्तिकरण और युवाओं को नए अवसर व वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं देकर देश के हर वर्ग की सेवा करने का प्रयास किया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुक्खू सरकार अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है और सिर्फ गांधी परिवार की सेवा कर रही है। हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार को सिरे से खारिज कर दिया है। सुक्खू सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपदा की सहायता राशि अपने चहेतों में बांटी। मोदी सरकार ग्रामीण सड़क के लिए बजट दिया लेकिन कांग्रेस सरकार ने सड़कें नहीं बनाई। प्रदेश सरकार की गलत नितीयों की वजह से प्रदेश पर लगातार आर्थिक संकट गहराता जा रहा है जिसकी जिम्मेदार मात्र प्रदेश सरकार की निकम्मी नीतियां हैं।
भारद्वाज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता अरविंद केजरीवाल निर्भया मामलों के दौरान धरने पर बैठे थे लेकिन उनके ही आवास पर उनकी ही पार्टी की एक महिला सांसद के साथ मारपीट की गई। ऐसे नेता सत्ता में रहने के लायक नहीं हैं। संविधान में स्पष्ट है कि भारत में धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होगा लेकिन कांग्रेस धर्म आधारित आरक्षण लागू करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों का अधिकार छीन कर वर्ग विशेष को आवंटित करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस राम विरोधी और सनातन विरोधी होने के साथ-साथ राष्ट्र विरोधी भी है। आज देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वाले लोगों को कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है। घमंडिया गठबंधन केवल परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है जिनका जनता से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं “भ्रष्टाचार हटाओ,“ जबकि ये कहते हैं “भ्रष्टाचारियों को बचाओ। “घमंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं, या बेल पर। 10 वर्ष पहले देश में एक कमजोर सरकार थी। आतंकवादी हमले करते थे और तबके प्रधानमंत्री पाकिस्तान को डोजियर भेजते थे। पहले की कमजोर सरकार आतंकवादी नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय बुलाकर उनसे वार्ता करती थी, परन्तु आज एक मजबूत सरकार पिछले एक दशक से देश के सामने है जोकि सेवा समर्पण के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में लगी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।