बजट में बुना गया हसीन सपनों का ताना-बाना, पूरे होने की नहीं गारंटी : राकेश शर्मा

बजट में बुना गया हसीन सपनों का ताना-बाना, पूरे होने की नहीं गारंटी : राकेश शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
बजट में बुना गया हसीन सपनों का ताना-बाना, पूरे होने की नहीं गारंटी : राकेश शर्मा


धर्मशाला, 18 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश का बजट, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों के सुझावों पर तैयार किया जाता है, लेकिन पिछले कल पेश बजट को लेकर लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान से लगता है कि इस बार का बजट अधिकारियों ने ही तैयार किया है। विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने बयान में कहा है कि बजट में छूटे वर्गों में अधिकारियों की लापरवाही है।

रविवार को जारी एक प्रेस बयान में राकेश शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में अधिकारियों की लापरवाही पर संज्ञान लेने की भी बात कही है। सरकार के मंत्री ही जब कह रहे हैं कि बजट में अधिकारियों की लापरवाही है, इससे स्पष्ट है कि सरकार ने मंत्रियों से बजट को लेकर कोई सुझाव नहीं लिया है और न ही कोई मंत्रणा की है।

राकेश शर्मा ने कहा कि इस पोस्ट से स्पष्ट है कि सरकार के मुखिया और मंत्रियों में कोई तालमेल नहीं है, अधिकारियों के सहारे ही सरकार चल रही है, ऐसे में कई वर्ग निराश हैं, जिन्हें बजट से राहत नहीं मिली है।

राकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार ने चुनावी वर्ष में जनता को लुभाने के लिए कोरी घोषणाओं वाला बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में हसीन सपनों का ताना-बाना बुना गया है, जिनके पूरे होने की कोई गारंटी ही नहीं है। बजट में जनता को लुभाने का प्रयास किया गया है, लेकिन यह बजट मात्र चुनावी बजट नजर आ रहा है। बजट में रोजगार की कोई पुख्ता बात न होना दुर्भाग्य की बात है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story