प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था चरमराई, देवभूमि हिमाचल की छवि हो रही खराब : संजय शर्मा

प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था चरमराई, देवभूमि हिमाचल की छवि हो रही खराब : संजय शर्मा


धर्मशाला, 18 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। लोगों को कानून की कोई परवाह नहीं है ना ही पुलिस का कोई डर है, जिससे कई तरह की आपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन हो रही हैं जो कि देश के अंदर हिमाचल की देवभूमि वाली छवि को खराब कर रही हैं।

भाजपा नेता ने सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में एक महिला के साथ हुई घटना ने हिमाचल को राजस्थान जैसे प्रदेश की श्रेणी में लाकर रख दिया है। एक महिला को सरेआम गांव के अंदर मुंह काला करके जिस तरह घुमाया जाता है और पूरे गांव के सामने उसके बाल काट दिए जाते हैं। उसको जलील किया जाता है और वहां का समाज यह सब देखता रहता है जो कि आज के समाज के लिए बहुत गंभीर विषय है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है क्योंकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जमानती धाराओं में केस दर्ज किया जाता है जिससे साफ है कि मामले में कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव है और इसी दबाव के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस सब पर मौन धारण किए हुए हैं। आज तक मुख्यमंत्री पीड़िता को नहीं मिले ना ही आने का कोई कष्ट किया।

भाजपा नेता ने कहा कि इससे पहले आईआईटी मंडी में भी ऐसा ही मामला रैगिंग का हो चुका है और दोषी छात्रों के ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही जो कि रैगिंग एक्ट के अंदर प्रावधान है नहीं की गई। बिलासपुर में सरकारी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने रैगिंग से तंग आकर फंदा लगाने की कोशिश की। बद्दी बरोटीबाला में आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story