बार एसोसिएशन धर्मशाला से मिले भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा
धर्मशाला, 12 मई (हि.स.)। धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान के तहत बार एसोसिएशन धर्मशाला कांगड़ा में सभी वकीलों और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया वहीं बाकी बार सदस्यों से मिलकर बार एसोसिएशन की कुछ समस्याएं जानी। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने धर्मशाला कोर्ट में हाईकोर्ट का सर्किट बेंच स्थापित करने की मांग को सुधीर शर्मा के समक्ष रखा।
इस पर सुधीर शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकाल में धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने और बेंच स्थापित करने का प्रस्ताव था। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से मामला लटक गया। ये मांग पूरी तरह वाजिब है, क्योंकि चंबा कांगड़ा सहित कई दूर दराज के लोग शिमला नहीं पहुंच पाते और खर्चा भी ज्यादा रहता है। ऐसे में ये आवाज जरूर उठाई जाएगी। इसके साथ ही सुधीर शर्मा ने कहा कि हमारा झगड़ा ही विकास को लेकर रहा है। साथ ही उन्होंने अपील की कि आप साथ दें और अच्छे मार्जिन से जिताएं, आपकी आवाज पहले भी उठाई और आगे भी उठाई जाएंगी। इसी के साथ बार एसोसिएशन ने चैंबर, पार्किंग सहित कई और समस्याएं उनके सामने रखी। जिसपर भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने चुनाव के बाद ध्यानपूर्वक गौर करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शर्मा, एडवोकेट विश्व चक्षु और कई अधिकारी और वकील भी मौजूद रहे।
वहीं मीडिया के साथ बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन भरने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
धर्मशाला की जनता से मेरी यही अपील रहेगी कि यह धर्मशाला के मान-सम्मान, विकास की लड़ाई का चुनाव है। 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल होने उपरांत रखी गई रैली को भी स्वाभिमान दिवस का नाम दिया गया है।
सुधीर ने कहा कि मैं जब चुनाव लड़ता हूं तो सिर्फ अपने चुनाव को देखता हूं कि कैसे लड़ रहा हूं। बाकी प्रत्याशी क्या कर रहे हैं, सबका अपना-अपना हिसाब है। एक सवाल के जवाब में सुधीर शर्मा ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि सीएम मुझे कोसना छोड़कर प्रदेश हित में काम करेंगे तो मुझे खुशी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।