अपना विद्यालय” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने किया बगली स्कूल का निरीक्षण
धर्मशाला, 12 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “अपना विद्यालय” कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगली का निरीक्षण किया।
यह भ्रमण मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप किया गया, जिसके तहत प्रत्येक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को किसी न किसी सरकारी विद्यालय से जोड़ा गया है ताकि वे उसके शैक्षणिक, भौतिक एवं मानव संसाधन विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों से संवाद कर उनके शैक्षणिक स्तर का आकलन किया। उन्होंने छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे और उन्हें नियमित अध्ययन, अनुशासन तथा एकाग्रता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन स्थापित करने के लिए शारीरिक दंड की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि संवाद, मार्गदर्शन और संवेदनशीलता से अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वासी, उत्तरदायी और प्रेरित विद्यार्थियों के निर्माण के लिए मानवीय दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त हेमराज बैरवा पिछले लगभग एक वर्ष से “अपना विद्यालय” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगली से जुड़े हुए हैं और इस दौरान वे कई बार विद्यालय का दौरा कर शैक्षणिक प्रगति, आधारभूत सुविधाओं तथा विद्यार्थियों के कल्याण की निरंतर समीक्षा कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

