10 लाख ओपीडी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ऐतिहासिक उपलब्धि : अनुराग ठाकुर
धर्मशाला, 10 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को सांसद मोबाइल स्वास्थ सेवा के 10 लाख लाभार्थी पूरा होने पर रविवार को देहरा में हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे बड़े मेडिकल कैंप का आयोजन करवाया जिसमें 5312 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अनुराग सिंह ठाकुर ने 10 लाख ओपीडी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए अस्पताल सेवा के माध्यम से जनसेवा के कार्य को निरन्तर आगे चलते रहने की बात कही है।
अस्पताल-सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 6 वर्ष पूरे होने पर अनुराग सिंह ठाकुर के निजी प्रयास से क्षेत्र के 20 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग भी निःशुल्क प्रदान किए गए, जो न्यूमैटिक सॉकेट पर आधारित हैं। यह कृत्रिम अंग कार्बन फाइबर से तैयार किए गए हैं।
यह कृत्रिम पैर लगने के बाद, दिव्यांग व्यक्ति चल सकता है, दौड़ सकता है, साइकल चला सकता है, सीढियां चढ़ सकता है व नृत्य भी कर सकता है। प्रदान किए जा रहे कृत्रिम हाथ की मदद से व्यक्ति भोजन बना सकता है, वाहन चला सकता है व समान भी उठा सकता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के लिए मेडिकल हब बनने जा रहा है। बहुत सारे देशों के लोग अपना इलाज कराने भारत आते है। हमारे देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 384 से बढ़कर 700 हो गई है। मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उनके घर द्वार पर उपलब्ध कराने के लिए मैंने छह वर्ष पूर्व सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की थी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अस्पताल सेवा के 10 लाख लाभार्थी होने के अवसर पर आज रामलीला ग्राउंड, देहरा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत हिमाचल के सबसे बड़े निःशुल्क मेडिकल कैम्प का ऐतिहासिक आयोजन हुआ। कैंप में लोगों के इलाज हेतु हमने 50 से ज्यादा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम बुलाई जिसमें 5312 लोगों ने इस निःशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ उठाया। हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर, हड्डी से जुड़ी बीमारियां, जच्चा बच्चा की जांच, कमजोर आंखों का इलाज, कान, नाक और गले की जांच या फिर दांतों की दिक्कत, सभी का मुफ्त जांच, उपचार और दवा इस मेडिकल कैंप में उपलब्ध कराये गए। सभी 5312 लोगों ने मुफ़्त दवाईयां व 3463 लोगों को मुफ़्त में चश्मा भी दिया गया।
देहरा में मेडिकल कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि देहरा में 500 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है जिससे इसके आसपास की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य में मेडिकल कॉलेज भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ही बनेगा। बनखण्डी में बन रहे चिड़ियाघर में 90 प्रतिशत केंद्र का पैसा लगेगा। इसके साथ ही देहरा से हरिपुर सड़क केंद्रीय सड़क निधि से 10 करोड़ की बन कर तैयार है।
अनुराग सिंह ठाकुर में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा के हरिपुर, गुलेर में पोस्ट ऑफिस भवन का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, नीति आयोग के डॉ वीके पॉल , गंगाराम अस्पताल से चेयरमैन डॉ डीएस राणा व देश भर से 50 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।