ख़ुद से झूठ बोल रही भाजपा, सांत्वना देने के लिए लगा रहे 400 पार का जुमला : आनंद शर्मा
धर्मशाला, 26 मई (हि.स.)। कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने रविवार को जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया और जखबड़, धमेटा, रैहन व गोलवां में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश को एक साथ लेकर चलने की सोच समझ केवल कांग्रेस पार्टी में है। शासन और प्रशासन आम सहमति से चलता है, मगर भाजपा की सोच संकुचित है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 18 साल की कड़ी मेहनत के बाद राज्यों का भाषा का मुद्दा सुलझाया गया था, मगर भाजपा इसे खत्म करके उत्तर और दक्षिण के बीच भाषा और क्षेत्रवाद की लकीर खींच कर देश को कमजोर करने में जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह 400 सीटें जीतने के बड़े बड़े हवाई दावे कर रहे हैं। वे देश के संविधान और जनादेश का अपमान कर रहे हैं। सत्ता में लाने का जनादेश देश की जनता ने देना है, लिहाजा ऐसे दावों से 400 सीटें नहीं आने वालीं। उन्होंने धर्मशाला रैली में अमित शाह द्वारा चुनाव के अब तक के 6 चरणों में बहुमत मिलने के दावों पर कहा कि मतों की गिनती तो 4 जून को होनी है ऐसे में देश के गृहमंत्री को कैसे पता चल गया कि उन्हें बहुमत मिल गया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का यह ख़ुद से ख़ुद को बोला हुआ जुमला है। चुनाव के छह चरण हो चुके हैं और मौसम की तरह माहौल बदल चुका है। भाजपा और एनडीए 400 क्या 200 पार भी नहीं हो पाएगा।
आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी सोच लेकर चुनाव मैदान में है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की एक महिला को बिना भेदभाव के एक लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे। इसी तरह बेरोजगार नौजवानों को भी एक लाख सालाना वेतन की नौकरी की गारंटी दी जाएगी। किसानों के लिए कानून बनाकर एमएसपी तय किया जाएगा। साथ ही सरकार बदलते ही अग्निवीर योजना समाप्त करके पुरानी भर्ती बहाल की जाएगी।
उन्होंने नोटबंदी के समय देश की जनता को हुई परेशानी, किसान आंदोलन में किसानों के साथ किए गए गलत व्यवहार और हिमाचल की आपदा के समय केंद्र सरकार की उपेक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की पोल खुल चुकी है, क्यों कि मोदी अपनी पुरानी गारंटियों का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं और नई गारंटियों के दावे कर रहे हैं। मोदी 543 लोकसभा सीटों पर सिर्फ अपने नाम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा व उनके गठबंधन के प्रत्याशियों की अपनी कोई पहचान नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी भाजपा के सांसदों से न ही मिलते हैं और न ही उनकी बात मानते हैं। इस अवसर पर उनके साथ फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।