कृषि मंत्री ने किया लिफ्ट का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 11 अप्रैल (हि.स.)। कृषि मंत्री ने कृषक प्रशिक्षण केंद्र की लिफ्ट का किया शुभारंभ कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने धर्मशाला में कृषक प्रशिक्षण केंद्र एवं उपमंडलीय भू संरक्षण अधिकारी कार्यालय परिसर में नवनिर्मित लिफ्ट का शुभारंभ किया। इससे दिव्यांगजनों तथा बुजुर्गों को कार्यालय में पहुंचने में आसानी होगी।

इस अवसर पर कृषि अधिकारियों के सम्मेलन में भी कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा अधिकारियों की समस्याओं तथा उनके सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा किसानों को योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story