सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : कृषि मंत्री

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 08 जनवरी (हि.स.)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय बग्गा में 56.33 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। इस भवन में कुल पांच क्लासरूम का निर्माण किया जाएगा, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य सरकारी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर उन्हें निजी स्कूलों के समकक्ष बनाना है, ताकि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बेहतर भवन, खेल मैदान, मंच तथा अन्य सुविधाओं के निर्माण पर लाखों रुपये व्यय किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा के प्रसार के लिए सभी सरकारों ने समय-समय पर प्रयास किए हैं, लेकिन अब प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत की गई है, ताकि बच्चे भविष्य की प्रतिस्पर्धी चुनौतियों के लिए स्वयं को सक्षम बना सकें। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 850 शिक्षण संस्थानों को “उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान” के रूप में विकसित किया जा रहा है। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ठंगर में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से करवाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नगरोटा सूरियां में डिग्री कॉलेज का निर्माण पूर्व विधायक नीरज भारती के कार्यकाल में करवाया गया था, जो आज क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है। ज्वाली डिग्री कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें प्रात्साहित करते हुए कृषि मंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र जरियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story