कृषि मंत्री ने 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान किया लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 01 फ़रवरी (हि.स.)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' के जिलास्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान किसानों को उनकी फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज सीधे सौंपने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा और कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले फसल नुकसान से किसानों को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक से ऋण लिया हो उनकी फसल का बीमा बैंक द्वारा स्वयं ही कर दिया जाता है।उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों का बीमा स्वयं पोर्टल के माध्यम से या किसी भी लोक मित्र केंद्र में जा कर करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में 15 दिसम्बर से पहले कुल 33236 किसानों ने अपनी गेहूं व जौं की फसल का बीमा करवाया है और इन्हें पॉलिसी के दस्तावेज अगले 2 हफ्तों में वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के खरीफ मौसम में जिला कांगड़ा के 30916 किसानों ने 346 लाख रूपये का प्रीमियम देकर अपनी मक्की व धान का बीमा पंजीकरण किया था और प्राकृतिक कारणों से हुए नुक्सान की भरपाई के रूप में 12102 किसानों को 543 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story