प्रदेश सरकार स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत : कृषि मंत्री
धर्मशाला, 07 फ़रवरी (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। यह उदगार कृषि मंत्री ने बुधवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत जीएमएसएस स्कूल कोटला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा और शिक्षक की अहम भूमिका रहती है। शिक्षक ऐसा ज्ञानदाता है जो अपने ज्ञान,अनुभव,धैर्य और देखभाल से बच्चे के जीवन को एक मजबूत आकार देता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर स्कूलों का अपग्रेडेशन और बुनियादी विकास कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सुनिश्चित हुआ है।
कृषि मंत्री ने बताया कि कोटला स्कूल में लगभग एक करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से साइंस ब्लॉक का निर्माण किया गया है। जबकि पांच लाख रुपए की राशि से ओपन जिम का निर्माण किया गया है। 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा आठ लाख 55 हज़ार रूपए से स्कूल में चारदीवारी व सुरक्षा दीवार लगाई गई है।
कृषि मंत्री ने स्कूल के बास्केटबॉल ग्राउंड के सुधारीकरण कार्य के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।