गुणात्मक हो शिक्षा ताकि संस्कारवान बनें युवा : चंद्र कुमार

WhatsApp Channel Join Now
गुणात्मक हो शिक्षा ताकि संस्कारवान बनें युवा : चंद्र कुमार


धर्मशाला, 09 नवंबर (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि अच्छी शिक्षा और परिश्रम जीवन का सबसे बड़ा आधार है। जिससे जहां समाज में विशेष पहचान मिलती हैं, वहीं ऊंची उड़ान का सपना भी साकार होता है। यह विचार उन्होंने वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत चलवाड़ा गांव में एक निजी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का काफी प्रसार हो चुका है लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है। जिसके लिए प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के सुधार व ढांचागत विकास पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने युवाओं को संस्कारवान बनाने में गुणात्मक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं है, यह व्यक्ति के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

कृषि मंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक तथा अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा करें, ताकि वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story