ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उठाये जा रहे अनेक पग : कृषि मंत्री

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उठाये जा रहे अनेक पग : कृषि मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उठाये जा रहे अनेक पग : कृषि मंत्री


धर्मशाला, 08 जनवरी (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि ज्वाली-करडियाल-ढन-फारियाँ सड़क के उन्नयन (अपग्रडेशन) व सुधारीकरण पर पीएमजीएसवाई-तृतीय चरण में 703 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी उन्होंने सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत मतलाहड़ पंचायत में प्रदेश सरकार द्वारा आज से 12 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान लोगों से रूबरू होते हुए दी।

चंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सूक्खु के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिसकी देशभर में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के जिस संकल्प के साथ प्रदेशवासियों के बीच आई है अपने उस वायदे पर शतप्रतिशत खरा उतरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राजस्व लोक अदालतें राज्य के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। इनके माध्यम से इंतकाल और तकसीम के कई वर्षों से लंबित हजारों मामलों का निपटारा सुनिश्चित हो रहा है।

उन्होंने प्रदेश में हुए विकास का श्रेय हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह को देते हुए कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले पहाड़ी प्रदेश को आगे बढ़ाने व इसके विकास में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है।

कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए अनेक प्रभावी पग उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है जिस पर करोड़ों रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व हर खेत तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई ट्यूबवेल जनता को समर्पित किए गए हैं। इसके अलावा कई ट्यूबवेल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story