समाज के हर वर्ग तक पंहुचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : चंद्र कुमार
धर्मशाला, 18 जनवरी (हि.स.)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ''सरकार गांव के द्वार'' के तहत आज वीरवार जो नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बदूही पंचायत में लोगों की समस्याएँ सुनी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन, एडीएम रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कई जनहितैषी योजनाएं लागू कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर रही है ताकि पात्र लोगों तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
140 लोगों की समस्याओं का हुआ निवारण
''सरकार गांव के द्वार'' कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 140 समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि शेष समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को तीन लाख 10 हजार रुपए के चेक किये वितरित कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपए के चेक वितरित किए। उन्होंने कृषि तथा उद्यान विभाग से खुम्ब उत्पादन,मधुमक्खी पालन तथा औषधीय पौधों बारे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग द्वारा सात लाभार्थियों को औषधीय पौधे भी वितरित किये।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।