कृषि मंत्री ने ज्वाली में 1.5 करोड़ से बनने वाले नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स की रखी आधारशिला
धर्मशाला, 25 जनवरी (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने वीरवार को ज्वाली विधानसभा मुख्यालय में 1.5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नगर पंचायत के भवन की आधारशिला रखी। इस भवन में सात दुकानें, नगर पंचायत कार्यालय, विश्राम गृह के पांच कमरे तथा तीन कर्मचारी आवास होंगे।
कृषि मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ज्वाली उपमंडल तथा नगर पंचायत का गठन कांग्रेस पार्टी की देन है। जिसके बनने से इस क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर विकास के दम पर आज बड़े शहरों की तर्ज पर शहर बन कर उभरा है। उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर में हर रविवार को संडे बाजार लगाने के प्रयास करेंगे जिसमें व्यापारियों के साथ स्वयं सहायता समूह तथा अन्य लोग अपने तैयार उत्पादों को बेच कर अपनी आमदन को बढ़ा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर पंचायत में विकास कार्यों पर 4 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्वाली नगर को सुंदर बनाने के लिए 19 करोड़ रूपये की लागत से मल निकासी परियोजना तैयार की जाएगी। जिसकी डीपीआर बन कर तैयार हो चुकी है तथा उसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की सुंदरता सफाई से झलकती है और ज्वाली शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अत्याधुनिक कूड़ा सयंत्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरों से कूड़े के पृथक्करण और एकत्रीकरण की व्यवस्था भी बनाई जाएगी, ताकि कूड़े का सही निपटारा सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।