चालू वित वर्ष की लक्षित परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करें अधिकारी : चंद्र कुमार
धर्मशाला, 09 फरवरी (हि.स.)। कृषि एवं पशु पालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष की लक्षित सभी परियोजनाओं के कार्य को तीव्र गति से समयबद्ध पूरा करने के साथ इनकी बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। वे शुक्रवार को ज्वाली में लोक निर्माण विश्राम गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2024 -2025 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार कर शीघ्र ही सरकार के अनुमोदन हेतु प्रेषित की जाए ताकि आगामी वित्त वर्ष के दौरान क्षेत्र के लिए स्वीकृत सभी विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन अप्रैल माह से ही प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए स्वीकृत राशि के अलावा अतिरिक्त बजट की मांग के मामलों को तुरंत उच्च अधिकारियों को भेजने के भी निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्यों को जारी रखने के लिए विशेष बजट की व्यवस्था करवाई जा सके।
कृषि मंत्री ने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना चरण तीन के तहत सड़कों के उन्नयन पर 80 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नाबार्ड के तहत लोक निर्माण विभाग की 10 परियोजनाओं पर 11 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागीय भवनों के निर्माण पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जबकि सड़कों के निर्माण,सुधारीकरण तथा रखरखाव पर इस वर्ष 9 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।।
चंद्र कुमार ने बताया कि शहरी जलापूर्ति स्कीम के अंतर्गत ज्वाली कस्बे में 15 करोड़ 76 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिसका 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि भरमाड़ तथा ज्वाली क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए 24 ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं जिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ज्वाली,कोटला तथा नगरोटा सूरियां क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम पर लगभग 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु भेज दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।