शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए की जाएंगी नई भर्तियां : चंद्र कुमार
धर्मशाला, 03 फ़रवरी (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अमनी में साइंस ब्लॉक का शिलान्यास करने के उपरांत स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कृषि मंत्री ने कहा कि इस साइंस ब्लॉक में जीव,रसायन,भौतिक विज्ञान और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की आधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। तीन मंजिला इस ब्लॉक में आधुनिक प्रयोगशालाओं के अलावा दो क्लास रूम तथा वॉशरूम की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि साइंस ब्लॉक के निर्माण पर एक करोड़ 19 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूल में अलग से साइंस ब्लॉक में आधुनिक प्रयोगशालाओं के बनने से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। जिसमें छात्रों को नए-नए प्रयोग करने की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करने में होती है बल्कि वे उनको सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रो.चंद्र कुमार ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और प्रदेश सरकार द्वारा हजारों शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि एक ही क्षेत्र के आस-पास के स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग एवं शिक्षकों की बेहतर सेवाएं लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा क्लस्टर सिस्टम आरंभ किया गया है। जिससे बच्चों को एक ही छत के भीतर शिक्षा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं एवं पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।