धर्मशाला उपचुनाव में बिकाऊ नही बल्कि टिकाऊ उम्मीदवार चाहिए : मनोज कुमार
धर्मशाला, 29 मार्च (हि.स.)। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में कैंडीडेट बिकाऊ नहीं, बल्कि टिकाऊ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 38 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में उपचुनाव में वह पार्टी टिकट के लिए आवेदन करेंगे। पार्टी ने मौका दिया तो सीट कांग्रेस की झोली में डाली जाएगी।
शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में मनोज कुमार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला और शाहपुर की जनता का हमेशा उन्हें प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है। मनोज ने कहा कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पार्टी हाई कमान ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन कुछ दिन चुनाव प्रचार के बाद पार्टी हाई कमान ने उनकी जगह सुधीर शर्मा को प्रत्याशी उतार दिया। महज दो-तीन दिन के चुनाव प्रचार में भारी जनसैलाब उमड़ा था, जिसका फायदा यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर को मिला। पिछले 14 माह के कार्यकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी जिलों का एक समान विकास किया है और प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है। आपदा के दौरान भी ऐतिहासिक निर्णय लेकर प्रभावितों की हर संभव मदद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।