आदि हिमानी चामुंडा के रास्ते पर लगी स्ट्रीट लाइट्स को काटने पर भाजपा ने जताया रोष
धर्मशाला, 13 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जदरांगल के समीप आदि हिमानी चामुंडा के रास्ते में लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स को पिछले दिन इन्हें वन विभाग द्वारा काट दिया गया जिससे स्थानीय लोगों की आस्था को ठेस पंहुची है। यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने शनिवार को प्रभावित स्थान पर पहुंचने के दौरान कही।
उन्होंने स्थानीय लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रभावित स्थल का जायज़ा लिया और प्रशासन द्वारा आननफ़ानन में लाइट्स काटने की कड़े शब्दों में निंदा की। इस मौक़े पर त्रिलोक कपूर ने वन विभाग के अधिकारियों को आह्वान किया कि अतिशीघ्र इन लाइट्स को फिर से चालू किया जाए वरना 15 जनवरी को मां के भक्तों द्वारा प्रशासन के ख़िलाफ़ आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।