कांगड़ा में एससी-एसटी से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
कांगड़ा में एससी-एसटी से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश


धर्मशाला, 23 अप्रैल (हि.स.)।

एडीसी कांगड़ा ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत लंबित मामलों के निपटारे के निर्देश दिए हैं। बुधवार को एससी एवं एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के अन्तर्गत जिला कांगड़ा में गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने यह निर्देश दिए।

बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत न्यायालय एवं पुलिस से संबंधित लंबित व रद्द मामलों के बारे में समीक्षा की गई तथा अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी न्याय न मिलने के समान है। इसलिए संबंधित मामलों की तफ्तीश कर उनका समय पर निपटान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी दीपाली ठाकुर, पुलिस अधिकारी, जिला न्यायवादी अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story