पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार वचनबद्ध : आयुष मंत्री

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 04 नवंबर (हि.स.)। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री, यादविंद्र गोमा ने मंगलवार को काथला पंचायत में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र (पंचायत घर) के भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी वचनबद्धता के साथ कार्य कर रही है, ताकि गांवों के स्तर पर शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके और आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने काथला के लोगों को बधाई देते हुए बताया कि यह भवन तय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा और शुरुआती तौर पर 30 लाख रुपए से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि काथला में लोगों की लंबे समय से बस अड्डा और बस डिपो के भवन निर्माण मांग को पूर्ण किया है। हाल ही में 4.39 करोड़ की लागत से बस अड्डा और बस डिपो के भवन निर्माण का भूमि पूजन उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया है और इस माह के अंत निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। यह निर्माण कार्य अगले वर्ष दशहरा तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा वेटरनरी डिस्पेंसरी को अस्पताल का भी दर्जा दिलाया गया है और उसके भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की धनराशि भी मंजूर कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story