हिमाचल, देश में उत्कृष्ट आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा वाला राज्य : गोमा

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल, देश में उत्कृष्ट आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा वाला राज्य : गोमा


धर्मशाला, 22 अगस्त (हि.स.)। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि परामर्शी मंत्री, यादविंद्र गोमा ने बताया कि राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान में प्रदेश के गर्म जलवायु क्षेत्रों के 10 जिलों में 2 लाख पौधे वितरित किये जायेंगे।

गोमा गुरुवार को राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुआणा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने इस अवसर पर अश्वगंधा का पौधा रोपित करने के उपरांत किसानों को 150 अश्वगंधा के पौधे वितरित किये।

उन्हाेंने कहा कि प्रदेश उत्कृष्ट आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने वाला श्रेष्ठ राज्य बना है। प्रदेश के 127 आयुष केंद्रों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है और शीघ्र ही अन्य केंद्रों को उत्कृष्टता की श्रेणी में शामिल करने पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग पंचायत स्तर तक लोगों को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को लोग बड़ी संख्या में अपना रहे हैं और सरकार प्रदेश में इस पद्धति के विस्तार के लिये गंभीर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान के तहत लोगों को अश्वगंधा के औषधीय गुणों के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है। इस कड़ी में जिला कांगड़ा के अंतर्गत आयुष विभाग के 7 उप मंडलों में अभी तक लगभग 12000 अश्वगंधा के पौधे वितरित किए जा चुके हैं।

गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर कल्याणकारी निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को गांव स्तर पर आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भुआणा आयुर्वेदिक औषधालय भवन के निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 5 लाख रुपए जारी किये हैं और यह भवन एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुआणा में नियमित चिकित्सक तैनात किया कर दिया गया है और रक्त जांच सुविधा भी आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां लोगों की सुविधा के लिए एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि धार क्षेत्र में बिजली समस्या के स्थाई समाधान के लिए 33 के का सब-स्टेशन बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story