पंचायत स्तर तक मजबूत होगी आयुर्वेद चिकित्सा : यादविंदर गोमा
धर्मशाला, 10 जनवरी (हि.स.) आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, इसे बखूबी निभायेंगे और पूरी क्षमता से प्रदेश के लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार, व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिये कार्य हो रहा है।
बुधवार को पालमपुर के समीप पंचरुखी में जनसमस्याओं को सुनने के बाद यह बात कही। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिये अधिकारियों को आदेश दिये।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, चिकित्सा की प्राचीन और कारगर उपचार पद्धति है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक सरकार आयुर्वेद स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवा रही है और आने वाले समय इसे ओर मज़बूत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के लिये मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।